मानसरोवर यात्रा एक कठिन व दुर्गम यात्रा है।
इन विषम परस्थितियों में हम अपने शरीर की
सीमाओं से परिचित होते हैं ।
मन सरोवर की यात्रा एक सूक्ष्म और आंतरिक
यात्रा है । मन के बुने जाल और इसमें पड़ी गुतथियों को साफ कर के व सुलझा के आगे बढ़ते हैं , तो अपनी आत्मा की असीमतता और अनंतता से परिचित होते हैं।
मानसरोवर की यात्रा से हमें हमारे बंधनों का बोध होता है ।
मन सरोवर की यात्रा से हमें मुक्ति के मार्ग पर अग्रसर होने का क्षान प्राप्त होता है ।