
इस वर्ष दीपावली के पर्व पर एक नव संकल्प लेते हैं, अपने अंतःकरण के अंधकार में ज्ञान का दीपक प्रज्वलित कर इसे पवित्रता की किरणों से प्रकाशमान करते हैं। ज्ञान के पथ का प्रथम पग है, सकारात्मक विचारों को आत्मसाथ करना व सभी प्रकारों की नकारात्मकता से स्वयं को दूर रखना । अपने मन, बुद्धि और आत्मा को ध्यान, योग व प्राणायाम से स्वच्छ और निर्मल बनाना । इस पथ पर अडिग रहने से हम स्वयं को ज्ञान के योग्य पात्र के रूप में प्रमाणित कर पाने में सफलता प्राप्त करेंगे । और यहीं से शुरूआत होगी एक नवीन यात्रा व उच्च गंतव्य की। आइये इस दीपावली मिलजुल के प्रारंभ करें एक नवीन जीवन का और स्वागत करें एक नव युग का। शुभ दीपावली ।
शुभ दीपावली
LikeLike
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
LikeLike