
हर खोज यहाँ खत्म होती है,
हर मुश्किल यहाँ आसान होती है।
खुला है सबके लिए यह दर,
बस लाओ साथ यहाँ अटूट विश्वास और सच्चे मन से झुकाओ सर।
यहाँ न है कोई भेदभाव,
सब के लिए है सद्भाव ।
यह है प्रभु का अनंत, अमर, अविनाशी घर,
जो है प्यार का सागर। प्रभु बस्ते हैं सबके दिल के अंदर ।
यह है आस्था की गहराइयों में डूबा अंतरमन, और पहुंचते हैं यहां,
सिर्फ आंखे बंद कर ।