
जब सभी झूठे सहारों से होंगे दो चार,
तब होगा एक अटल सत्य से साक्षात्कार ।
और इस क्षण के उस पार,
कभी किसी अन्य सहारे के लिए नहीं होंगे लाचार ।
सत्य का प्रकाश मिटाएगा झूठ का अंधकार,
और जगमगाएगा एक स्वर्णिम संसार।
जब सभी झूठे सहारों से होंगे दो चार,
तब होगा एक अटल सत्य से साक्षात्कार ।
और इस क्षण के उस पार,
कभी किसी अन्य सहारे के लिए नहीं होंगे लाचार ।
सत्य का प्रकाश मिटाएगा झूठ का अंधकार,
और जगमगाएगा एक स्वर्णिम संसार।