
होलिका दहन की पवित्र अग्नि में विकारों के पाप भस्म कर अंतःकरन पावन कर जीवन में एक शुद्ध व शुभ शुरूआत करें। सुख, शांति व समृद्धि की लौ से हर घर रौशन हो और प्रत्येक हृदय में प्रेम, संतोष व विश्वास की ज्योत जले । होलिका दहन के पावन पर्व के उपलक्ष पर असीम बधाई ।
इस होली, हो, अपनों का संग, खुशियों की उमंग, और सभी के जीवन में बिखर जाए उम्मीदों के रंग । होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।